Sunday, May 27, 2018

thumbnail

SRH vs CSK FINAL IN HINDI

FINAL BETWEEN TWO COOL CAPTAIN


CSK और SRH के बीच होने वाले आईपीएल फाइनल मुकाबले में दो कूल कप्तानों के बीच भी जंग देखने को मिलेगी। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी चतुराई भरी कप्तानी से टीम को फाइनल में पहुंचाया है तो केन विल्लियम्सन ने भी अपनी कप्तानी से सबका दिल जीता है। अब दोनों कप्तानों के ऊपर टीम को ख़िताब देने का भार रहेगा। पहले क्वालीफ़ायर में दोनों टीमों की हुयी भिड़ंत में जिस तरह से CSK ने SRH को हराया था उसको देखते हुए SRH के लिए फाइनल जीतना इतना आसान नहीं होने वाला। क्वालीफ़ायर 2 में SRH ने वापसी करते हुए KKR के खिलाफ शानदार जीत दर्ज़ कर फाइनल में जगह बनाई है। CSK के लिए ये 7वॉ फाइनल होगा वही SRH के लिए ये 2 फाइनल होगा। CSK की टीम यह खिताब 2 बार जीती है और SRH 1 बार जीत पायी है। 

अंक तालिका में नंबर 1 व 2 रही टीम ही  फाइनल में पहुंची है। इतिहास गवाह है कि नंबर 2 पर रहने वाली टीम ही फाइनल जीती है। इससे CSK के समर्थकों का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा कि उनकी टीम पुरानी टीम की तरह ही वापसी की है। हैदराबाद की टीम को हराकर सीधे फाइनल में पहुंचने से ये विश्वास मिला होगा कि अगर विपक्षी टीम हावी भी हो रही है तो भी वे वापसी करके मैच जीत सकते है। रायुडू की जगह प्लेसिस से ओपनिंग कराना तब तक सही नहीं माना जा रहा था जब तक प्लेसिस ने अपनी ताकत दिखते हुए मैच नहीं जिताया। चेन्नई की बल्लेबाज़ी किसी भी विपक्षी टीम का सामना करने और किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का दम रखती है लेकिन उनका सामना ऐसी टीम से है जो छोटे छोटे लक्ष्य को बचाने की आदत डाल चुकी है। 

SRH की बल्लेबाज़ी में चेन्नई जैसी गहराई नहीं है। वह बहुत हद तक धवन और विल्लियम्सन पर निर्भर है। कोलकाता के खिलाफ वन मैन आर्मी राशिद खान की ताबड़तोड़ पारी हैदराबाद को ज़रूरी जोश दे दिया है उन्होने बहुत अच्छे शॉट लगाए इसमें फ्लिक बेहतरीन था। तो टीम राशिद से ऐसे ही प्रदर्शन की फिर से उम्मीद करेगी। 

नज़रें रहेंगी इन पर 

SRH 

KANE WILLIAMSON :  केन विल्लियम्सन सिर्फ कप्तानी ही अच्छी नहीं कर रहे है , वह इस सत्र में अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर रहे है। 16 मैचों में 52 . 92   औसत से उन्होंने 688 रन भी बनाये है और रन बनाने के मामले में वह शीर्ष पर बने हुए है। 

SHIKHAR DHAWAN :  शिखर पर अच्छी शुरुआत दिलाने की ज़िम्मेदारी रहती है और कई मैचों में सफल भी रहे है। शिखर ने 15 मैचों में 39 . 25 के औसत से 471 रन बनाये है। ऐसे में फाइनल में उनके ऊपर बड़ी ज़िम्मेदारी रहेगी। 

RASHID KHAN :  इस खिलाड़ी ने KKR के खिलाफ अकेले दम पर मैच जीता दिया था और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। राशिद 16 मैचों में 21 विकेट ले चुके है। चेन्नई  ख़िताब जीतने में सबसे बड़ा रोड़ा राशिद बन सकते है। 

CSK 

महेंद्र सिंह धोनी :  चेन्नई के लिए अगर कोई सकारात्मक चीज़ है तो वह खुद कप्तान धोनी है जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से टीम को जीत दिलाई है। धोनी ने 15 मैचों में 75 . 83 के औसत से 455 रन बनाये है। 

ड्वेन ब्रावो :  मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गयी उस पारी को कौन भुला सकता है जो 91 रन बना के हारा हुआ मैच चेन्नई के पाले में कर दिया था। ब्रावो ने 15  मैच में 141 रन बनाये है और 13 विकेट भी ले चुके है। 

अंबाती रायुडू :  रायुडू ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करके चेन्नई की जीत की नीव रखी है। 15 मैचों में 41 . 85 के औसत से 586 रन बनाये है और रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर बने हुए है। अंबाती का बल्ला चला तो टीम जीत पक्की हो सकती है। 

इसके अलावा दोनों टीमों में जैसे रैना, वाटसन ,प्लेसिस , सिद्धार्थ कॉल , शाकिब आदि पर भी टीमें निर्भर करेंगी। 
PROBABLE XI 

SRH

  1. SIKHAR DHAWAN
  2. WIDHIMAN SAHA
  3.  KANE WILLIAMSON
  4. DEEPAK HUDDA/ MANISH PANDEY
  5. YUSUF PATHAN
  6. SHAKIB AL HASAN
  7. CARLOS BRATHWAITE
  8. RASHID KHAN
  9. BHUVNESHWAR KUMAR
  10. KHALEEL AHMAD/ SANDEEP SHARMA
  11. SIDHARTH KAUL
CSK
  1.  MAHENDRA SINGH DHONI
  2.   AMBATI RAYUDU
  3.   SURESH RAINA
  4.  SHANE WATSON
  5.   FAF DU PLESIS
  6.  RAVINDRA JADEJA
  7.   HARBHAJAN SINGH 
  8.   DWAYNE BRAVO
  9.   DEEPAK CHAHAR
  10.   LUNGI NGIDI
  11.  SHARDUL THAKUR

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

About

Search This Blog

Powered by Blogger.

DEATH PENALTY FOR RAPE

DEATH PENALTY FOR RAPE                         बेटियाँ है....  पहरे लगा दो . फिर सब ज़िम्मेदारी से बच जायेंगे                         ...