Monday, May 21, 2018

thumbnail

how to improve professional skills in hindi

IMPROVE YOUR PROFESSIONAL SKILLS


skills

आज के इस डिजिटल युग में सही प्रतिभा का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। कम्पटीशन के इस दौर में व्यवहारिक रूप से किसी भी क्षेत्र में जाना मुश्किल होता है इसके लिए आपको सुनिश्चित करना होता है कि आप संभावित कंपनियों के साथ कैसे अपने प्रतिभा को परिभाषित करते हैं। बड़ी कंपनियों के अनुसार स्किल्स एक नयी करेंसी है जिससे किसी भी कम्पटीटर का मूल्यांकन करते समय SOCIAL ABILITY , KNOWLEDGE और DISCIPLINE SKILLS का सयोंजन खोजती है। आप इस चीज़ को फॉलो करके बहुत हद तक अपनी स्किल्स इम्प्रूव कर सकते है -


PROBLEM SOLVING AND DECISION MAKING

कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों से यही उम्मीद करती है कि किसी भी प्रोजेक्ट का EXECUTION व इसमें होने वाली चुनौतियों का अनुमान लगाने और हल करने में सक्षम हो। तो  किसी भी कंपनी का ये बेसिक प्रणाली है। किसी समस्या में योगदान देने वाले कारणों की जांच और विश्लेषण करने, वैकल्पिक हस्तक्षेप प्रदान करने और प्रभावी समाधान लागू करने में सक्षम होना चाहिए।

INTEGRITY 

कंपनियां उन कर्मचारियों को लेना चाहती हैं जो अपनी गलतियों का प्रभार लेने और अपनी ताकत और कमजोरियों को स्वीकार करने के इच्छुक हैं। EMPLOYERS, उन टीम WORKER की तलाश करते हैं जो ETHICAL BUSINESS में विश्वास करते हैं, STANDARD और PROCEDURE को फॉलो करते है, गोपनीयता के महत्व को स्वीकार करते हैं, और अनुचित व्यवहार पर सवाल उठाने की क्षमता रखते हैं।

NETWORK AND COMMUNISKILLS 

किसी भी कंपनी कैंडिडेट के लिए ये स्किल्स बहुत ही ज़रूरी होता है। अगर आप में ये QUALITY है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि COMMUNICATION SKILLS की समस्या पढाई के हर क्षेत्र में है। इसका सबसे बड़ा कारण है EDUCATION SYSTEM . चाहे वो इंजीनियरिंग कॉलेज हो या मैनेजमेंट हो सब जगह 70 % बच्चे इस चीज से ज़रूर परेशान होंगे। पर अब परेशान होने की ज़रुरत नहीं है ,
 इसके बारे में हम आपको इस पोस्ट के अंत में ऐसे वेबसाइट के बारे में बतायेंगे जो आपको बहुत ही मदद करेंगी। 

और भी बहुत सारे ऐसे फैक्ट है जिसको आप इम्प्रूव करके एक कंपनी के लिए अपने आप को बेहतर कैंडिडेट के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। न सिर्फ आप स्किल्स इम्प्रूव कर सकते है बल्कि अगर आप कंपनी को RESUME या CV सेंड करते है तो इस बात को ज़रूर MENTION करें। 


    PROFESSIONAL DEVELOPMENT CHART
  1. Communication
  2. Ability to Work Under Pressure
  3. Decision Making
  4. Time Management
  5. Self-motivation
  6. Conflict Resolution
  7. Leadership.Adaptability.



इन सब चीज़ो को बेहतर करने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है। 

1 . आप चाहे किसी भी फील्ड से क्यों ना जुड़े हो इस वेबसाइट पर स्किल्स IMPROVEMENT से जुड़े हर तरह के रिसोर्सेज मिल जायेंगे। यहाँ टेक्नोलॉजी, लैंग्वेज साइंस , हेल्थ बिज़नेस , मार्केटिंग मैथ्स आदि से जुड़े कोर्स उपलब्ध है। इस साइट पर करीब 1000 से ज्यादा फ्री कोर्सेज उपलब्ध है।



2. अगर आप सेल्स मार्केटिंग मैनेजमेंट फाइनेंस एंड एकाउंटिंग प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आदि क्षेत्र में काम करते है तो ये वेबसाइट आप के लिए ही है। इस साइट पर सम्बंधित फील्ड से जुड़े 5000 से अधिक माइक्रो कोर्स उपलब्ध है यह ना सिर्फ आपकी RESUME को स्ट्रांग बनायेगा बल्कि करियर ग्रोथ में भी मददगार साबित होगा। 





3. यदि आप ऑफबीट प्रोफेशन से जुड़े है तो यह साइट आपके लिए है। इसकी खासियत है कि यहाँ पर आप डिज़ाइन बिज़नेस क्राफ्ट टेक्नोलॉजी फोटोग्राफी आदि से जुड़े 17000 से अधिक कोर्स उपलब्ध है। यहाँ पर खुद स्टडी कर सकते है या फिर कम्युनिटी के साथ जुड़ कर नयी चीज़ सीख सकते है। इस कम्युनिटी में 20 लाख से अधिक स्टूडेंट और टीचर्स भी है। एक बात और है , अगर आप किसी सब्जेक्ट में मास्टर है तो आप यहाँ पढ़ा के कमाई भी कर सकते है। 



“If you don’t reskill yourself, you are gone. What got you here will not take you forward,” 





Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

About

Search This Blog

Powered by Blogger.

DEATH PENALTY FOR RAPE

DEATH PENALTY FOR RAPE                         बेटियाँ है....  पहरे लगा दो . फिर सब ज़िम्मेदारी से बच जायेंगे                         ...