रिश्ते: भारत और चीन के
भारत ने चीन के साथ वार्ता की जो पहल की है, उससे पूरी दुनिया को ये सदेंश जाता है, कि भारत पूरी दुनिया के लिए शातिं का प्रतीक है। चीन के राष्ट्रपति के साथ अनौपचारिक रूप से वार्ता के लिए वुहान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वागत खुद शी चिनफिंग ने किया जो ये दर्शाता है कि दोनों देश एक दूसरे के लिए कितना महत्वपूर्ण है। दोनों देश आर्थिक विकास के लिए कितना तत्पर है कि इडिंया के लिए "न्यू इंडिया" और चीन के लिए "न्यू एरा" से परिभाषित किया गया है।
मोदी ने दोनों देशों के लोगों के बीच सम्पर्क बढाने के लिए 'स्ट्रेंथ' को परिभाषित किया।
S- Sprituality; T-Tradition Trade and Technology; R-Relationship; E-Entertainment; N-Nature Conservation; G-Games; T- Tourism & H-Health and Healing.
वैसे इस मुलाकात का असर भविष्य में दिखे तो बेहतर होगा, आपसी रिश्ते बनाए रखने के लिए इस तरह की मुलाकात आवश्यक है, ताकि दोनों देशों के रिश्ते अगली पायदान पर पहुंच सके।
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments