DO OR DIE SITUATION AGAINST CSK FOR KINGS XI PUNJAB
IPL 2018 के आधे टूर्नामेंट में जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम टॉप 4 में रही होगी तो ये नहीं सोची होगी कि आज टॉप 4 में जगह बनाने के लिए इतना संघर्ष करना पड़ेगा। पिछले सात मैचों में मात्र एक जीत की वजह से इस हालात पर टीम खड़ी है कि आज ना जीते तो ;साल भर के लिए कसक रह जायेगा। पर ये जीत इतनी भी आसान ना होगी क्योंकि की सामने टीम है CSK की। जो पिछली हार को रिकवर करके टॉप 2 में जगह बनाने की कोशिश होगी।
लीग चरण के अंतिम मैच तक टॉप 4 में जाने के लिए 3 टीम दावेदारी पेश कर रही है पर इसके लिए पंजाब की टीम को बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
दूसरी तरफ चेन्नई की टीम भी अपनी पिछली हार को भुला कर जीतना चाहेगी। दिल्ली के खिलाफ मिले 34 रन की हार बहुत ही निराशाजनक रही क्योंकि धीमी पिच पर अम्बाती रायुडू को छोड़कर कर कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल पाया। आज भी पुणे की धीमी पिचों पर चेन्नई की टीम को कुछ अलग करना पड़ेगा नहीं तो हो सकता है कि टॉप 2 से बाहर होना पड़े जो बहुत महँगा साबित हो सकता है। चेन्नई के लिए डेथ ओवरों की चिंता सबसे बड़ी है और उसके लिए ब्रावो के पिछले मैच में LAST ओवर में 26 की वजह से दिल्ली की टीम ने न सिर्फ अच्छा स्कोर बनाया बल्कि उसको डिफेंड भी किया।
शुरुआत के 7 मैचों में 5 जीत मिलने के बाद आज टीम मात्र दिल्ली के ऊपर टेबल में है इसके लिए टीम यूनिट के रूप में न खेलना सबसे बड़ा कारण रहा है। शुरू में मिले जीत में कही न कहीं क्रिस गेल का उतना ही हाथ है जितना कि लोकेश राहुल का रहा है। क्योंकि जिस मैच में क्रिस गेल नहीं चले उस मैच का जितना बहुत मुश्किल रहा है। लगातार परफॉरमेंस की बात करे तो लोकेश राहुल और एंड्रू टाई के अलावा कोई और साथ न दे सका।
POSITIVE POINT
KINGS XI PUNJAB
टीम बहुत हद तक राहुल पर निर्भर रही है जो इस समय करियर के टॉप फॉर्म में चल रहे है , एंड्रू टाई का लगातार विकेट लेना। बैटिंग और बोलिंग में यही दो खिलाड़ी टीम के लिए सबसे अच्छे साबित हुए है। अकिंत राजपूत इस विकेट पर घातक साबित हो सकते हैं।
CSK
अंबाती रायुडू भी अपने करियर के टॉप फॉर्म में है। शेन वाटसन , रैना , धोनी आदि खिलाड़ी भी योगदान दिए हैं। दीपक चाहर ने अभी तक अच्छी गेंदबाज़ी की है। रैना का रिकॉर्ड पजांब के खिलाफ बहुत बेहतर है, और आज रैना का चलना sure है। एनगिडी को इस विकेट पर मदद मिलने के पूरे आसार है।
INTERSTING FACE-OFF
AXAR VS SHANE WATSON :अक्षर पटेल ने वत्सों को 7 मैचों में 5 बार आउट किया यही है ,और सिर्फ 29 गेंदों में 25 रन बनाने दिया है।
RAYUDU VS MOHIT AND ASHWIN: किसी बॉलर के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट रायुडू , मोहित के खिलाफ 5 बार आउट हुए है। वही आश्विन ने भी 4 बार आउट किया है।
APPROACHING MILESTONE
गेल व धोनी आईपीएल में 4000 रन पूरा करने के करीब है। गेल को 6 रन की ज़रुरत है वहीं धोनी को 10 रन की आवश्यकता है।
HEAD TO HEAD
10 MATCH CSK WIN & 7 WIN KINGS XI PUNJAB
PUNE में पंजाब 6 मैच में 5 बार हार का सामना किया है।
EXPECTED PLAYING 11
CSK
- FAF DU PLESIS
- SURESH RAINA
- AMBATI RAYUDU
- MAHENDRA SINGH DHONI
- DWAYNE BRAVO
- RAVINDRA JADEJA
- SAM BILINGS
- DEEPAK CHAHAR
- HARBHAJAN SINGH
- SHARDUL THAKUR
- LUNGI NGIDI
KINGS XI PUNJAB
- LOKESH RAHUL
- CHRIS GAYLE
- AARON FINCH
- KARUN NAIR
- MANOJ TIWARI
- DEVID MILLER
- AXAR PATEL
- RAVICHANDRAN ASHWIN
- ANDREW TYE
- MOHIT SHARMA
- ANKIT RAJPOOT
May 20, 2018
Tags :
IPL2018
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments