CSK vs DD : EXPERIENCED vs YOUTH
CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली में होने वाले 52nd मैच में जीत हासिल करना ज़रूर चाहेगी जिससे इस सीजन प्लेऑफ के लिए 18 अंको के साथ शीर्ष दो में जगह बना पाए। वही दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। मात्र अभी तक सिर्फ तीन जीत मिली है और आखिरी जीत 2 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली थी। तो इस मैच में खोने के लिए दिल्ली के पास कुछ नहीं है तो वो इस मैच को अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेलेंगे और जीत के साथ अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहेंगे।
सीजन की ख़राब शुरुआत होने के बाद दिल्ली ने अपने नियमित कप्तान की जगह एक युवा कप्तान पर भरोसा दिखाया था पर अभी तक उसका कुछ खास परिणाम देखने को नहीं मिला। उनकी हालिया हुए RCB के साथ मैच में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद हार का मुँह देखना पड़ा।
CSK की टीम पिछले मैच में मिली जीत से बहुत खुश होगी क्योंकि वो इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छी बोलिंग टीम से मैच खेल कर जीते है। CSK कुछ मैचों से जीत की लय बरकरार नहीं रख पाए है पर आज का मैच जीत कर इसमें सुधार ज़रूर करना चाहेंगे।
EFFECTIVE BATSMAN
दिल्ली की बैटिंग बहुत हद तक 2-3 बैट्समैन तक सिमट कर रह गयी है टीम गेम की कमी इस टीम में देखी गयी जिसकी वजह से आज सबसे नीचे है। दिल्ली के लिए ऋषभ पंत(500+रन) जो अपने सुनहरे दौर में चल रहे है दिल्ली के लिए शीर्ष स्कोरर रहे है और ऑरेंज कैप के हक़दार भी रहे है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन के बाद इस समय उस लय में नहीं है फिर भी दिल्ली इनसे उम्मीद करेगी। पिछले मैच में आये एक और युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने अपने खेल से प्रभावित किया है तो आज इनसे भी कुछ उम्मीदे ज़रूर रहेंगी।
इस साल चेन्नई की टीम की मजबूती बैटिंग लाइनअप है। अंबाती रायुडू , शेन वाटसन , सुरेश रैना ,महेंद्र सिंह धोनी , ब्रावो आदि ने टीम के लिए समय- समय पर अपना योगदान दिया है। इस टीम में एक खिलाड़ी (अंबाती रायुडू ) 500 + रन , दो खिलाडी (वाटसन , धोनी ) 400 + रन व रैना 300 + रन बना चुके है।
EFFECTIVE BOWLER
ट्रेंट बोल्ट दिल्ली डेयरडेविल्स के शीर्ष विकेट लेने वाले हैं; कीवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नई गेंद और डेथ के ओवरों में सफल रहे हैं, और उन्होंने खेले गए 12 मैचों में से 9 में विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट के शुरुआती दिनों में अमित मिश्रा को नजरअंदाज कर दिया गया था, लेकिन टीम में लौटने के बाद, 35 वर्षीय मिश्रा ने कौशल और अनुभव का परिचय दिया है। मिश्रा ने 6 मैचों में 7 विकेट लिए हैं, और इसकी इकॉनमी रेट 6.25रही है।
CSK के लिए दीपक चाहर एक बेहतरीन गेंदबाज मिला है शुरूआती मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे। पर पिछले मैच में जिस तरह से वापसी की उससे कही नहीं लगा कि चोट के बाद मैच खेल रहे है। और ये इस साल इमर्जिंग प्लेयर में भी शामिल रहे है। ब्रावो का पिछले मैच में लय में आना CSK के लिए राहत की बात है ,डेथ ओवर की गेंदबाज़ी इन्ही के ज़िम्मेदारी रहेगी।
TEAM HEAD TO HEAD
ओवरआल 17 मैच दोनों के बीच खेला गया है। DD WON -5 , CSK WON- 12
कल फ़िरोज़शाह कोटला पर मैच खेला जायेगा जहां पर CSK हावी रहा है।
TOTAL मैच -5 , DD WON -1 , CSK WON -4
POSITIVE POINT
CSK की टीम ने इस साल सबसे ज्यादा सिक्स (116) मारे है। इनका स्कोरिंग रेट भी सबसे ज्यादा 9.31 है।
DD फिर से ऋषभ पंत से उम्मीद करेगी। अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बना चुके है।
EXPECTED PLAYING 11
CSK
- SHANE WATSON
- SURESH RAINA
- AMBATI RAYUDU
- MAHENDRA SINGH DHONI
- DWAYNE BRAVO
- RAVINDRA JADEJA
- SAM BILINGS
- DEEPAK CHAHAR
- HARBHAJAN SINGH
- SHARDUL THAKUR
- LUNGI NGIDI
DD
- RISHABH PANT
- SHREYAS AYYAR
- PRITHVI SHAW
- VIJAY SHANKAR
- HARSHAL PATEL
- ABHISHAK SHARMA
- GLEN MAXWELL
- TRENT BOULT
- AMIT MISHRA
- AVESH KHAN
- SANDEEP LAMICHHANE
May 17, 2018
Tags :
IPL2018
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments