Thursday, May 24, 2018

thumbnail

KKR VS SRH QUALIFIER 2

HOME ADVANTAGE FOR KKR AGAINST SRH


ipl 2018 , kkr vs srh

लीग चरण के अंत में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहना सफलता की गारंटी नहीं देता है। यह बात आप SRH पर लागू कर सकते है या 2009 और 2012 के दिल्ली डेयरडेविल्स से पूछे या 2016 के गुजरात लायंस से पूछें। जिस तरह से हैदराबाद की टीम ने पॉइंट टेबल में स्थान बनाया था उसके अनुसार अगर इनको विनर भी कहा जाता तो गलत न होता लेकिन प्लेऑफ क्वालीफाई करने के बाद लगातार हार रहे मैच से अब सवालिया निशान लग गया है। वही इसके बिलकुल उलट KKR की टीम ने टीम परफॉरमेंस देकर लगातार 4 मैच जीत चुके है और घर में खेलने से SRH के लिए जितना इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि पिछले मैच में जिस तरह से अपने स्कोर का बचाव किया है उससे KKR का मनोबल ज़रूर बढ़ा होगा।  क्योंकि RR के खिलाफ हुए मैच में जिस तरह से जीत हासिल की है वो वाकई काबिल ऐ तारीफ है। एक समय तो ऐसा लग रहा था की RR ये मैच आसानी से जीत जाएगी पर KKR के गेंदबाज़ो ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की वो डेथ के ओवरों में। 

हैदराबाद की टीम के लिए बल्लेबाज़ी भी कुछ हद तक समस्या रही है क्योंकि वो काफी हद तक विलियम्सन पर निर्भर रहे है ,धवन भी लगातार परफॉरमेंस नहीं दे पा रहे है। गेंदबाज़ी इनके लिए अच्छी रही है पर KKR की टीम को देखते हुए अच्छे टोटल के दोनों का चलना बहुत ज़रूरी है। 

यदि SRH ने हुए पहले क्वालीफ़ायर मैच (KKR vs RR) को देखा होगा तो उनके लिए ज़रूर थोड़ी सी मिली होगी कि गेंदबाज़ो के लिए इस मैच में बहुत कुछ था और हर गेंदबाज़ ने अच्छी गेंदबाज़ी की। सौभाग्य से गेंदबाज़ी ही इनके लिए सबसे अच्छा शस्त्र  है। 

दोनों टीमों के गेंदबाज़ी की बात करे तो एक सरचनात्मक अंतर मिलता है। SRH के स्पिन जोड़ी रशीद खान व शाकिब अल हसन है। और तेज़ गेंदबाज़ी भुवनेश्वर कुमार ,सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा के हाथ में है। वही KKR की  बात करे तो स्पिन विभाग में पियूष चावला ,कुलदीप यादव व सुनील नरैन है। और तेज़ गेंदबाज़ी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा व आंद्रे  रसेल ने अच्छी गेंदबाज़ी की है। 

EXPECTATION WITH DAY 

बारिश की सम्भावना तो नहीं है और बारिश मंगलवार से हुआ भी नहीं है जिसका मतलब है कि सतह पर नमी न के बराबर रहेगी पर स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलने के आसार है। साफ़ मौसम के साथ पूरा मैच होने की उम्मीद है। 

TEAM NEWS 

KKR 

KKR की टीम में इस समय कोई थोड़ा सा अपने प्रदर्शन में कम है तो वो है JAVON SEARLES . इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को 4 मौके मिले है जिसमे बैट से 6 गेंदों में 7 रन बनाये है और गेंदबाज़ी में पिछले 2 गेम में 3 ओवर डाले है और 37 रन देकर मात्र 1 विकेट हासिल किया है। KKR की बल्लेबाज़ी में गहराई है अगर इनको गेंदबाज़ी नहीं भी दिया जाता है तो भी 5 गेंदबाज़ रहेंगे। पर मिचेल जॉनसन और टॉम कुर्रन की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए शायद ये अपनी टीम में जगह पक्की करने में सफल होंगे। 

SRH 

कार्लोस ब्रैथवेट की 29 गेंद में 43 की बदौलत टीम में अपनी जगह 18 वें ओवर में महँगा साबित  होने के बाद भी एलेक्स हेल्स से से ऊपर पाते हैं। पहला क्वालीफ़ायर मैच हारने के बाद इस स्टेज पर टीम चेंज की काम उम्मीद है। 

HEAD TO HEAD

KKR-9, SRH-5
TEAM AT EDEN GARDEN
KKR-5, SRH-1

INTERESTING TO SEE

UTHAPPA vs RASHID: उथप्पा ने राशिद की 31 गेंदे आईपीएल में खेली है और बिना आउट हुए 58 रन बनाये है। यह भी राशिद के खिलाफ एक रिकॉर्ड है कि सबसे ज्यादा रन उनके खिलाफ उथप्पा ने बनाये है। 

DHAWAN vs CHAWLA: धवन ने चावला की 39 गेंदे आईपीएल में खेली है और बिना आउट हुए 146.15 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये है। 

PROBABLE XI 

KKR
  1. SUNEEL NARAIN
  2. CHRIS LYNN
  3. ROBIN UTHAPPA
  4. NITISH RANA
  5. DINESH KARTHIK
  6. ANDRE RUSSEL
  7. SUBHAMAN GILL
  8. PIYUSH CHAWLA
  9. SHIVAM MAVI
  10. KULDEEP YADAV
  11. PRASIDHA KRISHNA

SRH
  1. SIKHAR DHAWAN
  2. SHREEVATS GOSWAMI
  3.  KANE WILLIAMSON
  4. DEEPAK HUDDA
  5. YUSUF PATHAN
  6. SHAKIB AL HASAN
  7. CARLOS BRATHWAITE
  8. RASHID KHAN
  9. BHUVNESHWAR KUMAR
  10. KHALEEL AHMAD
  11. SIDHARTH KAUL

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

About

Search This Blog

Powered by Blogger.

DEATH PENALTY FOR RAPE

DEATH PENALTY FOR RAPE                         बेटियाँ है....  पहरे लगा दो . फिर सब ज़िम्मेदारी से बच जायेंगे                         ...