SITAPUR: TAME vs FERAL DOGS
सीतापुर में मासूम, निर्दोष कुत्तों को गोलियों से, रोडों से और लाठियों से पीट पीट कर जान से मारा जा रहा है | पहले प्रशासन खुद मार रहा था, अब हाथ बाँध कर मारने का भयानक मंज़र चुपचापदेख रहा है |किसी एक भी हत्यारे पर कार्यवाही नहीं हुई है | बहुत ही शर्म की बात है कि लोग आदमखोर कुत्तों में और निर्दोष कुत्तों में फर्क ना करते हुये निर्दोष कुत्तों को मार कर REACT कर रहे है जैसे कोई जंग जीत गए हो।
कुत्तों के ख़तम होने से हमलावर जानवर अब बिना अड़चन के और ज़्यादा हमले कर रहे हैं | 13 बच्चे अपनी जान गँवा चुके हैं | अब एक दिन में 2-2, 3-3 बच्चों की मौतें हो रही हैं | कल भी १ बच्चे की मौत हुई और एक बच्ची मौत से लड़ रही है | हमलावर जानवर को पकड़ने की जगह सब केवल इस कोशिश में लगे हैं की कैसे कुत्तों को आदमखोर ही साबित करा जाये |
इसके चलते पूरे देश में कुत्तों के लिए घृणा सी फ़ैल रही है | जगह जगह कुत्तों को मारा जा रहा है ये कहके - देखो सीतापुर में कितने बच्चे मारे ...इससे पहले की हमारे बच्चे मारेँ , इन्हें मार दो |
हम शांत नहीं बैठे नहीं देख सकते |
कुत्ते हमारे रक्षक हैं-भक्षक नहीं | कुत्ते बचाते हैं - मारते नहीं।


#IAmADogAndIAmNotAKiller
#DogsAreProtectors
#JusticeForSitapurDogs
#SaveDogsToSaveChildren
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments